मन-परिवर्तन।
मन परिवर्तन
01:-मसीही कौन है??
मसीही कौन है? इस प्रश्न का उत्तर अलग-अलग लोग अलग अलग तरह से देते हैं।
...बपतिस्मा लिए हो
...जो यीशु मसीह को अपनी उद्धारकर्ता कह के ग्रहण किआ हो।
...एक उत्तम नैतिक जीवन ब्यतीत करता हो
...मसीह के पीछे चलने का निर्णय लेता हो।
...हमेशा बाइबिल पढ़ता हो।
...रोज प्राथना करता हो।
◆मसीही शब्द का सही अर्थ जानने के लिए हमे बाइबिल का कही बचन को पढ़ना पड़ेगा।जहाँ मसीह शब्द का प्रयोग सबसे पहले किया गया था:
प्रेरितों के काम 11:26 "चेले सबसे पहले अन्तक़िया में ही मसीही कहलाए"।
✴अन्तक़िया के मसीहियों के लिए प्रारंभिक रूप में किस शब्द का उपयोग किया गया है?? (प्रेरितों 11:26)
✴मसीही बनने के लिए अन्तक़िया के लोगो को क्या करना पड़ा था?
(प्रेरितों 11:21)
अन्तक़िया के मसीहियों के व्यबहार से पता चलता है कि मसीही वह है, जो बिश्वास के द्वारा मसीह के पास आता है।उसका परिवर्तन(दिशा-परिवर्तन, प्रभु की ओर फिरना) होगया है। तथा वह यीशु के पीछे चलने वाला बन गया है।
नामधरि मसीही कौन है ?
कई लोग ऐसे हैं जो अपने को मसीही कहने से नही हिचकिचाते है हालांकि उनका यीशु मसीह से कोई ब्यक्तिगत संबंध नही होता है। यीशु मसीह ऐसे लोगो को आड़े हाथ लेते हैं। ये हकमेस चर्च तो जकते है किंतु परमेश्वर के साथ किसी प्रकार का ब्यक्तिगत संबंध स्थापित नही करते हैं।
उसने उनसे कहा, “यशायाह ने तुम कपटियों के विषय में बहुत ठीक भविष्यद्वाणी की; जैसा लिखा है: ‘ये लोग होंठों से तो मेरा आदर करते हैं, पर उनका मन मुझसे दूर रहता है। (यशा. 29:13) और ये व्यर्थ मेरी उपासना करते हैं, क्योंकि मनुष्यों की आज्ञाओं को धर्मोपदेश करके सिखाते हैं।’ (यशा. 29:13)
(मरकुस 7:6-7)
भाग 2 मन परिवतर्न का अर्थ किया है?? Next page
www.mobileprayertower.blogspot.com
www.mobileprayertower.blogspot.com
Comments