परमेश्वर के योग्य चाल चलो।
WELCOME TO ALL OF YOU
उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के मधुर नाम से जय मसीह की …..
तुम्हारा चाल-चलन परमेश्श्वर के योग्य हो
1 थिस्सलुनीकियों 2:12
7 : सात बाते जो हमे परमेश्श्वर के यौग चाल चलने मे मदत करता है।
1st:
नये जीवन के अनुसार चाल चलें। रोमियों 6:4
“Walk in the newness of life”
2nd
पर विश्वास से चलते हैं।
For we Walk by faith
2 कुरिन्थियों 5:7 (4:18)
3rd
आत्मा के अनुसार चलो।
Walk by the spirit.
पर मैं कहता हूँ, आत्मा के अनुसार चलो, तो तुम शरीर की लालसा किसी रीति से पूरी न करोगे।
गलातियों 5:16
4th
और प्रेम में चलो।
Walk in Love..
और प्रेम में चलो जैसे मसीह ने भी तुम से प्रेम किया; और हमारे लिये अपने आप को सुखदायक सुगन्ध के लिये परमेश्वर के आगे भेंट करके बलिदान कर दिया। (यूह. 13:34, गला. 2:20)इफिसियों 5:2
5th
बुद्धिमानी से चलो।
Walk in wisdom…..
अवसर को बहुमूल्य समझकर बाहरवालों के साथ बुद्धिमानी से बर्ताव करो। कुलुस्सियों 4:5
6th
वैसे ही हम भी ज्योति में चलें
Walk in the Light……
पर यदि जैसा वह ज्योति में है, वैसे ही हम भी ज्योति में चलें, तो एक दूसरे से सहभागिता रखते हैं और उसके पुत्र यीशु मसीह का लहू हमें सब पापों से शुद्ध करता है। (यशा. 2:5)
1 यूहन्ना 1:7
7th
परमेश्श्वर को प्रसन्न करते हुए चालों।
Walk and to please God……..(Walk Pleasing God)
इसलिए हे भाइयों, हम तुम से विनती करते हैं, और तुम्हें प्रभु यीशु में समझाते हैं, कि जैसे तुम ने हम से योग्य चाल चलना, और परमेश्श्वर को प्रसन्न करना सीखा है, और जैसा तुम चलते भी हो, वैसे ही और भी बढ़ते जाओ।
1 थिस्सलुनीकियों 4:1
हमारे लिए एक सवाल???????
किया परमेश्श्वर मुझ से प्रसन्न है?
और यह आकाशवाणी हुई, “यह मेरा प्रिय पुत्र है, जिससे मैं अत्यन्त प्रसन्न हूँ।”*
(भज. 2:7)मत्ती 3:17
Thank You
Comments