मसीही में आने से पहाले ओर मसीह मे आने के वाद मेरा जीवन!!!!!!!!!!
आप सभी को जय मसीह की मेरा नाम नरोत्तम माझी है, मेरा जन्म ओड़ीशा का एक
सुंदर जिला नुआपड़ा खुदपेज
नमक गाओं मे मेरा जन्म एक हिन्दू परिवार मे हुआ, बचपन मे ही हमारा पिता जी
का देहांत हो गया ओर हम
अर्थात मेरा परिवार बेसहारा हो गया, अभी मेरे साथ मे, मेरा भाई ओर मेरा माँ घर
मे मेरे साथ रहते हैं। मेरे बचपन बहुत ही दुख से गुजरा है परन्तु सही समय मे हमारा
गाओं मे के प्रभु का दो 2 सेवक आए इसे पहले की मे मेरे गाओं के बारे मे बताऊँ हमारा गाओं एक
कठिन मसीह बिरोध गाओं हैं अर्थात की संपुर्ण्ण हिन्दू गाओं परन्तु प्रभु यीशु मसीह
का क्या योजना था मे नही जनता परन्तु उसी दिन हमारे गाओं मे येसा कुछ नही हुआ, ओर उन्होने मेरे माँ से
बात करके मुझे राजा खरीयार जो मेरे गाओं से 5 K.M होता है वहाँ एक बलभवन मे
लेकर गए, उनका नाम मुझे वहाँ जाने
के बाद पता चला 1. Paster.Job Joy Kutty ओर 2.Paster. Prem das Senapati था, मुझे बहुत ही अजीब लगा वहाँ का रहन सहन क्यूँ की
येसे मीने कभी नहीं देखा था। वहाँ मुझ जेसे बहुत लड़के रहते थे ओर मुझ से बड़े- बड़े
भैया लोग थे जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया मुझे पढ्न लिखना सिखाया, परंतु जब शाम हुआ तो सभी
लोग एक स्थान पर बेठ कर कुछ गीत गाने लगे मुझे थोड़ा आनंद लगा क्यूँ की हमारा गाँव
मे जब कीर्तन होता था तो मे झंज बजता था ओर मुझे ढोकल बजाना बहुत ही पसंद था, इसलिए मे वहाँ बेठना पसंद
करता था
ओर कुछ नही ओर अंकल लोग भी
वाहन बेठते थे ओर अच्छा अच्छा कहानी मधायम से यीशु मसीह के बारे मे बता रहे थे, परंतु मुझे कुछ फर्क नही
पाडरा था मुझे केवल ढोलक बजाना है, परंतु धीरे-धीरे मुझे भी कुछ समझ मे आने लगा की यीशु
मसीह भी एक प्रभु है। फिर भी मेरा ध्यान केवल ओर केवल ढोलक मे था,परंतु कुछ दिन के बाद मुझे
भी लगा की यीशु मसीह के बारे मे जानना चाहिए ओर मेरे बड़े भाई लोग यीशु मसीह के
बारे मे ओर सिखाया ओर मेरे मन मे ओर भी ईछा जागृत हुआ की ओर भी मे यीशु मसीह के
बारे मे जन सकूँ। येसे ही दिन प्रति दिन
मे यीशु मसीह को जानने लगा ओर प्रभु यीशु मसीह को अपना उद्धारकर्ता के रूप मे ग्रहण
क्या ओर 2016 को MISSIONS INDIA मे 6 महिना
का सेवक प्रशिक्षण लिया ओर केरल के कई स्थान मे प्रभु मे मुझे खड़ा किया, मुझे अभी भी अजीब लगता है की मे गीत गाने को कभी भी खड़ा नही हुआ कभी किसी
सामने खड़ा हो के कुछ नही क्या पर अभी मुझे सबकुछ स्वचालित होरहा था। अभी मे किसी के
सामने भी क्यूँ न हो खड़ा होकर प्रभु यीशु मसीह के बारे मे बताना हो या गीत गाना हो
प्रभु मुझे अपोने समर्थ से खड़ा करता है। यहा सबके पीछे जिनका हात है उनको मे त्या दिल
से श्रुकीयअदा करता हूँ। ओर प्रभु यीशु मसीह को धन्यवाद करता हूँ की उन्होने आज येसब
मेरे जीबन मे किया। ओर अभी मे उसके दया से प्रभु यीशु मसीह का सेवा कर रहा हूँ। आप लोग मेरे लिए ओर मेरे परिवार के लिए प्रार्थना मे याद करना। धन्यवाद
नाम:- नरोत्तम माझी
पता:- किकिरीबेड़ा , खरीयार, नुआपड़ा
ओड़ीशा -766107
cell:- +91 9567377469
Comments